Trending

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : शीर्ष 10 में ऋषभ पंत व डेरिल मिचेल

मुंबई टेस्ट में मजबूत प्रदर्शन के लिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को ईनाम मिला है, दोनों खिलाड़ी बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं।

टेस्ट के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद पंत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचने के लिए पांच पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। यह उछाल उन्हें उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग के करीब ले आया है, जो उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2022 में हासिल की थी।

साभार : गूगल

मुंबई में पहली पारी में 82 रन बनाने के बाद मिचेल ने भी काफी उछाल देखा है, जो आठ पायदान चढ़कर कुल मिलाकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। अब वह अपने साथी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के साथ शामिल हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर आरामदायक बढ़त बनाए हुए हैं, उनके बाद विलियमसन, हैरी ब्रूक (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) हैं। भारत के शुभमन गिल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की पारी खेलकर चार पायदान ऊपर 16वें स्थान पर आ गए हैं।

न्यूजीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज विल यंग 29 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजी विभाग में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 10 विकेट लेने के बाद दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर आ गए हैं। उनके साथी वाशिंगटन सुंदर भी सात पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 46वें स्थान पर आ गए हैं।

न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण को इसी तरह फायदा मिला है। एजाज पटेल 12 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि ईश सोढ़ी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 70वें स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज चार पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 13 विकेट लेने का फायदा मिला है।

ताजा वनडे रैंकिंग में भी काफी बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपना 17वां वनडे शतक लगाने के बाद वनडे बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर आ गए हैं।

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने भी इसी मैच में शतक लगाने के बाद 32 पायदान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंचकर महत्वपूर्ण सुधार किया है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मिशेल स्टार्क ने वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है।

वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं, जबकि स्टार्क पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में अपने शुरुआती प्रदर्शन के बाद चार पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर आ गए हैं। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने भी वनडे ऑलराउंडर श्रेणी में सुधार किया है और तीन पायदान चढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं।

Related Articles

Back to top button