Trending

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के घर में परिवार की मौजूदगी में गहने व कई अहम सामान चोरी

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि नकाबपोश चोरों ने उनके परिवार की मौजूदगी में उनके घर में सेंध लगाकर गहने और कई अहम सामान चुरा लिया।

स्टोक्स ने बुधवार को खुलासा किया कि यह घटना 17 अक्टूबर की है जब वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेल रहे थे।

साभार : गूगल

इस दिन उनके पूर्वोत्तर इंग्लैंड में कैसल ईडन स्थित घर में घुसपैठ हुई थी। स्टोक्स ने चोट से ठीक होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी की थी। उन्होंने कहा कि जिस सामान की चोरी हुई उनमें उनका ओबीई, या ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर पदक भी है। यह राष्ट्र की तरफ से दिया जाने वाला सम्मान है।

उन्होंने एक्स पर लिखा,‘‘सबसे बुरी बात यह है कि इस अपराध को तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे। मेरे परिवार में से किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है।

Related Articles

Back to top button