डॉ आनंद किशोर पांडेय खेल प्रबंधन एवं प्रोत्साहन के लिए सम्मानित
मॉडर्न एकेडमी की विनय खंड 2, गोमतीनगर, लखनऊ की शाखा में आयोजित एनुअल कंसर्ट में डॉ आनंद को खेल प्रबंधन एवं प्रोत्साहन के लिए किया गए किए गए कार्यों के लिए किया गया सम्मानित।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि मुकुल सिंघल,(आईएएस), यूपीएससीईसी के चेयरमैन, मॉडर्न अकादमी समूह के कॉलेजों के विनय खंड 2 शाखा में वार्षिक संगीत कार्यक्रम के दौरान में दिया गया।
इस अवसर पर निदेशक राजीव तुली, निर्देशक सुनील तुली, और प्रिंसिपल रूपाली पांडेय डॉ आनन्द को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।