Trending

इस साल नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र के कार्यक्रम मे बदलाव किया गया है। अब यह क्रिकेट टूर्नामेंट अगले साल की पहली तिमाही होगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईएमएल का पहला सत्र 17 नवंबर से होना था।

साभार : गूगल

आईएमएल वार्षिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसमें आगाज में छह देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी खेलेंगे।

आईएमएल ने बुधवार को कहा, यह फैसला हाल में की गई घोषणाओं के कारण आवश्यक हो गया है और स्थानीय अधिकारियों के साथ गहन परामर्श के बाद लिया गया है जो सरकारी दिशा-निर्देशों और कानूनी आवश्यकताओं के अनुपालन को सुनिश्चित करता है। हमारे साझेदारों, प्रसारकों और खिलाड़ियों के साथ मिलकर आईएमएल का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा।

Related Articles

Back to top button