जम्मू-कश्मीर में 105 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी को कहा थैंक्यू
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से आने वाले 105 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
परीक्षा चौधरी ने आईएएनएस से खास बातचीत में इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे आज रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर बहुत खुशी हो रही है। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने आज हमें ये पत्र सौंपा है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने काम के दम पर भारत को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे सकूं।
अर्जुन कुमार ने नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेरा चयन उत्तर रेलवे दिल्ली के लिए हुआ है। मेरी तैनाती जम्मू स्टेशन पर होगी और नियुक्ति पत्र पाकर मैं काफी खुश हूं।
विपिन कुमार तोमर ने कहा, मेरा भारतीय रेलवे में चयन हुआ है और नियुक्ति पत्र पाकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। पिछले पांच सालों से मैं तैयारी कर रहा था। मैं अपने चयन पर भारत सरकार और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं, श्रेया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा जम्मू एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में चयन हुआ है। मैं पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करती हूं कि आज उन्होंने मुझे नियुक्ति पत्र सौंपा है।
रोजगार मेले के तहत जम्मू में 105 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। अधिकांश नए भर्ती हुए लोगों को डाक विभाग और भारतीय रेलवे में तैनाती मिली है।
इस कार्यक्रम में सांसद जुगल किशोर शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त उम्मीदवारों को वर्चुअली संबोधित किया और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। नवनियुक्त भर्ती हुए लोगों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से बेसिक ट्रेनिंग लेने का अवसर मिलेगा।