पृथ्वी शॉ के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर ने कही ये बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने पृथ्वी शॉ का समर्थन किया है। मुंबई टीम से रणजी ट्रॉफी के एक मैच के लिए शॉ को इसलिए ड्रॉप किया गया है कि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका बॉडी फैट 35 प्रतिशत ज्यादा है, गावस्कर ने कहा है कि प्लेयर्स की फिटनेस का मापदंड ये होना चाहिए कि वह क्या दिनभर बल्लेबाजी कर सकता या गेंदबाजी कर सकता है या नहीं।
अंग्रेजी अखबार को लिखे कॉलम में उन्होंने कहा, “अगर आप 150 रन बना रहे हो और पूरे दिन बल्लेबाजी कर रहे हो या दिन में 20 ओवर फेंक रहे हो तो आप फिट हो। यह एक खिलाड़ी की फिटनेस का एकमात्र मापदंड होना चाहिए।
मुझे ये बताइए कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसका बॉडी फैट जीरो पर्सेंट है या मिनिमल है और जिसने 379 रनों का स्कोर शॉ की तरह बनाया हो? मैं अपने फिटनेस के केस को यहीं खत्म कर देता हूं।
शॉ को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो मुंबई क्रिकेट संघ की ओर से नहीं दिया गया, रिपोर्ट्स में यही बात सामने आई थी कि पृथ्वी शॉ को इसलिए टीम से एक रणजी मैच के लिए ड्रॉप किया गया है, क्योंकि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है और वे प्रैक्टिस सेशन्स में नियमित नहीं हैं।
पृथ्वी शॉ की फॉर्म सवालों के घेरे में है। मुंबई ने हाल ही में ईरानी कप जीता था, रणजी ट्रॉफी के पहले कुछ मैच टीम के लिए उतने अच्छे नहीं रहे, जिसकी उम्मीद टीम से की जाती है, क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए खेल चुके हैं।