बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दोनों ने एक ही भविष्यवाणी की, मचेगी भारी तबाही, वर्ष 2025 में कांपेगी धरती

बाबा बेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां अकसर सही साबित हुई हैं. उनकी कही बातों को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है. देश-दुनिया में आज का वक्त काफी उथल-पुथल भरा है. पूरा मिडल ईस्ट जल रहा है. इजरायल लगातार सीरिया, लेबनान, ईरान और फिलीस्तीन पर अटैक कर रहा है. इन हमलों को लेकर पलटवार भी हो रहा है. ईरान भी इजरायल पर अटैक कर रहा है. अब 2025 के लिए दोनों की भविष्यवाणियां इन दिनों चर्चा में है. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने एक ही तरह की भविष्यवाणियां की हैं.

एलियंस का इंसानों से संपर्क, व्लादिमीर पुतिन पर हमले की कोशिश, यूरोप में आतंकवादी हमले की बात भविष्यवाणियां में शामिल हैं. इसमें सबसे डराने वाली बात ये है कि दोनों ने ही यूरोप में बड़ी जंग छिड़ने की बात कही है. इसमें भारी तबाही मचेगी. भविष्यवाणियों में कहा गया है कि पूरा यूरोप जंग में कूदेगा. इसमें भारी खून खराबा होगा. 

कौन हैं बाबा वेंगा

बाबा वेंगा बुलगारियाई की रहने वाली महिला थीं. उनकी 1996 में निधन हो गया था. उनकी कही कई बातें मौत के बाद सच साबित हुई हैं. इससे उनकी पूरी दुनिया काफी लोकप्रियता बढ़ी है. बाबा वेंगा ने 9/11 के आतंकी हमले, प्रिंसेस डायना की मौत और चेरनोबिल परमाणु आपदा जैसी कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. ये सब सच साबित हुआ. इस वजह से उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाने लगा. नास्त्रेदमस का पूरा नाम मिशेल डे नास्त्रेदम है. प्राचीन फ्रांसीसी ज्योतिषी काफी लोकप्रिय थे. 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने 2025 में यूरोप में एक भयावह युद्ध के बारे में पहले बता दिया. इससे बड़े पैमाने पर तबाही और जानमाल का नुकसान होगा. यूक्रेन और रूस के युद्ध से अलग अगले साल दो देशों के  बीच एक नई जंग की शुरुआत होगी. 

नास्त्रेदमस ने क्या कहा था?

नास्त्रेदमस ने भी यूरोप में हिंसक जंग की भविष्यवाणी की थी. सदियों पुरानी भविष्यवाणियां बताती है कि इस महाद्वीप में ‘विनाशकारी युद्ध’ होंगे. नास्त्रेदमस ने इस दौरान कहा कि रूस और यूक्रेन का संघर्ष थमेगा. सैनिक ही आखिरकार थक जाएंगे. यह जंग खत्म होगी. उन्होंने कहा कि यह राहत थोड़े समय के लिए होगी. इस महाद्वीप में नई भयावह जंग आरंभ हो जाएगी. हालांकि इन भविष्यवाणियों में थोड़ी बहुत कुछ अलग बातें जरूर होंगी. इसकी व्याख्या की जा रही है. मगर ये भविष्यवाणियां बहुत ही डराने वाली साबित हो रही हैं. 

Related Articles

Back to top button