सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली करेंगे लोकार्पण
बिलासपुर/रायपुर।बिलासपुर के कोणी में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बने 10 मंजिला विशाल सिम्स अस्पताल का आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे । इसमें छह सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट के 240 बेड होंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे।
अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने जानकारी दी है कि कि अभी फिलहाल ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी। चार विभागों के ओपीडी की तैयारी हो चुकी है। इनमें यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, न्यूरो सर्जरी एवं जनरल मेडिसीन विभाग शामिल हैं।
उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू होंगे। अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। अन्य विशेष अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बिल्हा विधायक धरमलाम कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया की उपस्थित रहेंगे ।लोकार्पण अवसर पर सिम्स और जिला अस्पताल में चयनित मरीजों की इस अस्पताल में सूक्ष्म जांच होगी। सभा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर सिम्स एवं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में पिछले 10 माह में आए बदलाव को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, सीएमएचओ डा़ प्रमोद तिवारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।