रणजी ट्रॉफी : यूपी की भारी बढ़त, पंजाब पर शिकंजा कसा
माधव कौशिक (163), रिकूं (68), सौरभ कुमार (69) और शिवम शर्मा (50 नाबाद) रन से रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप सी के अहम मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में पंजाब के खिलाफ नौ विकेट पर 556 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया है। पंजाब ने अपनी पहली पारी में 210 रन का स्कोर ही बनाया था।
इस तरह से उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 346 रन की भारी बढ़त हासिल कर पंजाब पर शिकंजा कस दिया है। कल के नाबाद माधव कौशिक 128 और रिंकू सिंह 46 ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी कर यूपी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
दूसरी पारी में पंजाब ने एक विकेट पर 49 रन बना लिए है। इस तरह से यूपी के पास सीधी जीत करने का सुनहरा मौका होगा। विजय कुमार ने एक विकेट झटके। इससे पूर्व माधव ने यह स्कोर 297 गेंदों का सामना करते हुए बनाया जिसमें उन्होंने एक छक्का और 21 चौके भी जड़े।
माधव कौशिक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 378 रन हो चुका था। रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों से 68 रन की पारी खेली। वहीं निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आये सौरभ कुमार ने 67 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के से 69 रन की तूफानी पारी खेलते हुए 69 रन का योगदान दिया।
वहीं शिवम शर्मा ने नाबाद 50 रन बनाये। उन्होंने 58 गेंदों पर चार छक्का एवं दो चौके जड़े। पंजाब की तरफ से अर्शदीप, कृष भगत, गुरनूर बराड़, सनवीर सिंह ने दो-दो विकेट झटके।