68वीं एनएससीसी में देश के शीर्ष शूटरों का जमावड़ा, दिसंबर-जनवरी तक मुकाबले जारी

नई दिल्ली : 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिताएँ (एनएससीसी) यहाँ डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हो गईं, जहाँ रिकॉर्ड 16,000 से अधिक निशानेबाज़ों ने राइफल, पिस्टल और शॉटगन की विभिन्न श्रेणियों में क्वालिफ़ाई कर भागीदारी दर्ज की है।

एनएससीसी पारंपरिक रूप से भारतीय शूटिंग में नए सीज़न की शुरुआत का प्रतीक है, और शॉटगन डिसिप्लिन में ग्रुप 5 ट्रैप क्वालिफ़ायर सबसे पहले मैदान में उतरे।

पिछली 67वीं एनएससीसी में कुल 13,522 निशानेबाज़ों ने क्वालिफ़ाई किया था। भारत के सभी शीर्ष शूटर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और एक माह तक चलने वाला कार्यक्रम इस तरह तय किया गया है कि यह 4 से 9 दिसंबर तक दोहा में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स से प्रभावित न हो, जिसमें 15 भारतीय शूटर क्वालिफ़ाई कर चुके हैं।

शॉटगन के साथ पिस्टल इवेंट्स भी कर्णी सिंह रेंज में आयोजित किए जाएँगे, जबकि राइफल स्पर्धाएँ भोपाल स्थित मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग अकादमी में होंगी।

पिस्टल स्पर्धाएँ 11 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक चलेंगी, जबकि राइफल इवेंट्स भी 11 दिसंबर से शुरू होकर 2 जनवरी 2026 को समाप्त होंगी। शॉटगन नेशनल्स पूरे दिसंबर महीने चलेंगे और 5 जनवरी 2026 को समाप्त होंगे।

प्रतियोगिताएँ सात श्रेणियों में आयोजित की जाएँगी, जिनमें सुपर मास्टर्स (70 वर्ष या उससे अधिक), सीनियर मास्टर्स (60–70 वर्ष), मास्टर्स (45–60 वर्ष), सीनियर्स (ओपन), जूनियर्स (21 वर्ष), यूथ (19 वर्ष या उससे कम) और सब-यूथ (16 वर्ष या उससे कम) शामिल हैं।

किसी भी श्रेणी में पंजीकरण के बावजूद प्रत्येक खिलाड़ी केवल एक बार ही शूट कर सकता है, लेकिन उसका स्कोर उन सभी श्रेणियों में गिना जाएगा जिनमें उसने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता में पैरा-एथलीट्स और डेफ़ एथलीट्स के लिए भी विशेष श्रेणियाँ शामिल होंगी।

66वीं और 67वीं एनएससीसी, ज़ोनल चैम्पियनशिप 2025, 34वीं जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप 2025, इंडिया ओपन प्रतियोगिताएँ 2025 और 27वीं ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने वाले वे खिलाड़ी, जिन्होंने एनआरएआई मैच बुक के नियम 17.6 के अनुसार क्वालिफ़ाई किया है, 68वीं एनएससीसी में भाग लेने के पात्र हैं।

देश के सभी प्रमुख निशानेबाज़ इन नेशनल्स में हिस्सा लेंगे और उनके प्रदर्शन के आधार पर 2026 अंतरराष्ट्रीय सीज़न के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। कुल 40 टीमें नेशनल्स में भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें शामिल हैं, साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों और सार्वजनिक संस्थानों — जैसे ओएनजीसी और रेलवे — की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।

महिला और जूनियर महिला स्कीट फ़ाइनल्स 13 दिसंबर को आयोजित किए जाएँगे, जबकि पुरुष और जूनियर पुरुष फ़ाइनल्स 16 दिसंबर को होंगे। सीनियर और जूनियर मिश्रित टीम इवेंट्स के फ़ाइनल्स 17 दिसंबर को खेले जाएँगे।

ट्रैप में महिला, जूनियर महिला और जूनियर पुरुष फ़ाइनल्स 29 दिसंबर को होंगे, जबकि पुरुषों का फ़ाइनल 2 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। मिश्रित टीम फ़ाइनल्स 3 जनवरी 2026 को होंगे और शॉटगन इवेंट्स 5 जनवरी 2026 को डबल ट्रैप के साथ समाप्त होंगे।

पिस्टल इवेंट्स 11 दिसंबर को 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल के क्वालिफ़िकेशन राउंड के साथ शुरू होंगे। 25 मीटर पिस्टल का फ़ाइनल 15 दिसंबर को और 10 मीटर एयर पिस्टल का फ़ाइनल 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का क्वालिफ़िकेशन 23 दिसंबर से शुरू होगा और फ़ाइनल 26 दिसंबर को होगा। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफ़िकेशन 20 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक चलेगा, और फ़ाइनल भी उसी दिन होगा।

10 मीटर मिश्रित टीम फ़ाइनल्स 19 दिसंबर को आयोजित किए जाएँगे। ओलंपिक इवेंट्स के लिए ही फ़ाइनल्स होंगे तथा गैर-ओलंपिक स्पर्धाओं के पदक क्वालिफ़िकेशन स्कोर के आधार पर तय किए जाएँगे।

राइफल नेशनल्स 11 दिसंबर को भोपाल में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स के क्वालिफ़िकेशन के साथ शुरू होंगे। 50 मीटर राइफल 3पी का फ़ाइनल 16 दिसंबर को और 10 मीटर एयर राइफल का फ़ाइनल 22 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें कुल 51 रिले वाले मैराथन क्वालिफ़िकेशन शामिल हैं।

मिश्रित टीम फ़ाइनल्स 23 दिसंबर को होंगे। 50 मीटर राइफल 3पी महिला का क्वालिफ़िकेशन 24 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि 10 मीटर एयर राइफल महिला का इवेंट क्रिसमस डे से शुरू होगा। 50 मीटर 3पी का महिला फ़ाइनल 27 दिसंबर को और 40 रिले वाले क्वालिफ़ायर के बाद 10 मीटर राइफल महिला का फ़ाइनल 2 जनवरी 2026 को आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button