पीकेएल 11 : यूपी योद्धाज का बेहतरीन प्रदर्शन, गुजरात जायंट्स को हराया
प्रो कबड्डी लीग का आगाज हो चुका है। तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। यूपी योद्धाज ने गुजरात जायंट्स को 6 अंकों से हराया। इस जीत के साथ यूपी दूसरे नंबर पर है।
टूर्नामेंट पुनेरी पलटन की टीम ने 4 मुकाबले में 3 में जीत हासिल की है। पुनेरी पलटन अंकतालिका में पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर यूपी की टीम है। आज का मैच ड्रॉ रहने के कारण तमिल तीसरे पर और जयपुर टीम चौथे पायदान पर है। इस लीग में अभी तक बेंगलुरु की टीम ने जीत हासिल नहीं की है।
तमिल थलाइवाज ने अंतिम रेड में अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन से जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-30 की बराबरी पर रोक दिया। जयपुर पिंक पैथर्स के पास अंतिम तीन मिनट में चार अंक की बढ़त थी, थलाइवाज ने शानदार वापसी करते हुए मैच टाई करा लिया। थलाइलवाज के लिए सचिन ने 11 अंक प्राप्क किए, जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल ने सात और विकास कंडोला ने छह अंक लिए।
यूपी योद्धाज ने मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 6 अंकों से हराया। यूपी की टीम ने 35 पॉइंट बनाए। वहीं गुजरात की टीम 29 पॉइंट ही हासिल कर सकी। यूपी के लिए भरत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 लगाया।
उन्होंने पूरे मैच में 13 पॉइंट अपने नाम किए। गुजरात जायंट्स की ओर से हिमांशु ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट हासिल किए। इस मैच में यूपी के खिलाड़ी महेंदर सिंह ने प्रो कबड्डी लीग करियर का 300वां टैकल पॉइंट्स पूरे किए।