ऑस्ट्रेलियन ओपन : एचएस प्रणय की हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म
भारत के शीर्ष रैंकिंग के सिंग्लस खिलाड़ी एचएस प्रणय की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। उन्हें जापान के कोडाई नाराओका से 19-21, 13-21 से हार मिली।
प्रणय की हार से पहले पुरुष सिंगल्स वर्ग में समीर वर्मा और महिला सिंगल्स में आकर्षि कश्यप के अलावा सिक्की रेड्डी एवं बी सुमित रेड्डी की मिक्स्ड जोड़ी को अंतिम आठ में हार मिली। प्रणय ने शुरुआती गेम में 10-16 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर को 18-18 किया, लय बरकरार नहीं रख सके।
नाराओका ने दूसरे गेम में 5-5 की बराबरी के बाद दबदबा बनाना शुरू किया और भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। खिलाड़ी लोह किन यू को हराकर उलटफेर करने वाले समीर चीनी ताइपे के लिन चुन यी के खिलाफ दमखम नहीं दिखा सके। रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी ने उन्हें 38 मिनट में 21-12, 21-13 से हराया।
मिक्स्ड डबल्स में सुमित और सिक्की की आठवीं वरीयता प्राप्त पति-पत्नी जोड़ी को जियान जेन बैंग और वेई या शिन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार मिली। बैंग और शिन ने 21-12, 21-14 से जीत दर्ज की। आठवीं वरीयता प्राप्त आकर्षि 42 मिनट तक चले महिला सिंगल्स मुकाबले में चीनी ताइपे की यू पो पाई से 21-17, 21-12 से हार गईं।