सेंट एंजनीज़ पब्लिक स्कूल में हीरु सक्सेना गर्ल्स बॉक्सिंग अकैडमी का हुआ उद्घाटन

लखनऊ। दिनांक को सेंट एंजनीज़ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम लखनऊ के तत्वाधान में हीरु सक्सेना गर्ल्स बॉक्सिंग अकैडमी का उद्घाटन मलिहाबाद में मिनिस्ती एस कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा बताया गया की माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत यह कार्यक्रम क्रियान्वित कराया गया है।
विद्यालय की प्रबंधक तरु सक्सेना सक्सेना द्वारा बताया गया उक्त एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को बॉक्सिंग की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देना है। उनके द्वारा बताया गया कि यह उनकी माता जी का सपना था कि ग्रामीण बालिकाओं को हर प्रकार से स्वाबलंबी तथा आत्मनिर्भर होना चाहिए। चाइल्ड लाइन लखनऊ की डायरेक्टर श्रीमती संगीता शर्मा ने ऐसे गांव की बालिकाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी जहां बिना किसी संसाधनों के कोच मोहम्मद सैफ़ खान ग्रामीण बालिकाओं को बॉक्सिंग की कोचिंग देते हैं।


मिनिस्ती एस कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रयास करते हुए उन बालिकाओं के लिए सेंटेंस पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में गर्ल्स बॉक्सिंग अकैडमी की स्थापना की गई ।
इन बालिकाओं को समस्त सुविधाएं एकेडमी उपलब्ध कराएगी तथा स्टेट, नेशनल यहां तक की ओलंपिक में भी प्रतिभाग करने के लिए इन बालिकाओं को पूर्ण रूप से तैयार किया जाएगा।
श्री एमडी सक्सेना सेंट एंजनीज पब्लिक स्कूल के संस्थापक हैं उनके द्वारा बताया गया कि बालिकाएं ही देश का भविष्य है यदि उन्हें सही दिशा दी जाए तो वह कमाल कर सकती हैं जो कोई नहीं कर सकता।

Related Articles

Back to top button