लखीमपुर-खीरी हिंसा : एसआईटी के बुलावे पर पूछताछ के लिए अपने अधिवक्ताओं के साथ पहुंचे पांच किसान

लखीमपुर-खीरी। जनपद में हुई हिंसा मामले में सोमवार को पांच किसान एसआईटी के नोटिस के बाद क्राइम ब्रांच पहुंचे। इससे पहले एसआईटी किसानों की पहली एफआईआर पर जांच कर रही थी और करीब छह लोगों को संबंध भेज कर बुलावे के बाद पूछताछ कर गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसआईटी द्वारा पूरे मामले की जा रही जांच में अब पूछताछ के दायरे में कुछ क्षेत्रीय किसानों को भी नोटिस देकर बुलाया गया है। इन सभी को रविवार को नोटिस चस्पा कर सोमवार को 11 बजे एसआईटी के समक्ष क्राइम ब्रांच में उपस्थित होने को कहा गया था। इनमें पांच किसान गुरवंत सिंह, कर्मजीत सिंह, रूप सिंह, गुरमीत सिंह व प्रकट सिंह अपने वकीलों के साथ एसआईटी के सम्मुख क्राइम ब्रांच निर्धारित समय पर पहुंचे। जहां उनसे एक-एक कर एसआईटी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पूछताछ चल रही थी।

इस मामले में करीब अब तक मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा और पूर्व कांग्रेसी सांसद के भतीजे अंकित दास सहित छह लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब एसआईटी मामले में अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button