Trending

डेविस कप टीम में राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के खिलाड़ियों का वर्चस्व

नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम घोषित

मोहाली : राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के चार खिलाड़ियों—युकी भांबरी, सुमित नागल, करण सिंह और दिग्विजय सिंह—को भारत की डेविस कप टीम में शामिल किया गया है, जो 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरु के एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम में होने वाले डेविस कप 2026 क्वालिफायर्स में नीदरलैंड्स का सामना करेगी।

युकी, सुमित और करण को मुख्य खेलने वाली टीम में चुना गया है, जबकि दिग्विजय को रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। भारत के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 279वें स्थान पर काबिज सुमित नागल हाल  ही में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत राउंडग्लास टेनिस अकादमी से जुड़े हैं।

इस कदम ने देश के सबसे विश्वसनीय और महत्वाकांक्षी हाई-परफॉर्मेंस टेनिस इको सिस्टम  में से एक के रूप में राउंडग्लास टेनिस अकादमी की स्थिति को और मजबूत किया है।

सुमित नागल के साथ करण सिंह और धक्षिणेश्वर सुरेश सिंगल्स मुकाबलों में उतरेंगे, जबकि अनुभवी युकी भांबरी के रित्विक बोल्ली पल्ली के साथ डबल्स में खेलने की संभावना है।

करण सिंह ने पिछले वर्ष फरवरी में नई दिल्ली के डीएलटीएकॉम्प्लेक्स में आयोजित वर्ल्ड ग्रुप I प्ले-ऑफ में टोगो  के खिलाफ डेविस कप में पदार्पण किया था और अपने एकल मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

भारत ने सितंबर में स्विट्ज़रलैंड केबिएल में खेले गए डेविस कप 2025 वर्ल्ड ग्रुप I मुकाबले में 3-1 से जीत दर्जकर 2026 क्वालिफायर्स में जगह बनाई थी। यह 2019 में टूर्नामेंट फॉर्मेट में बदलाव के बाद भारत की पहली डेविस कप क्वालिफायर्स उपस्थिति होगी।

स्विसटीम पर मिली जीत 1993 के बाद पहली बार थी जब भारत ने यूरोप में किसी यूरोपीय देश को हराया, जिसमें सुमित नागल ने अपने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीते।

राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के लीड आदित्य सचदेवा ने कहा, “राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के चार खिलाड़ियों का डेविस कप टीम में चयन होना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। यह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और हमारे कोचिंग, परफॉर्मेंस और सपोर्ट स्टाफ के सामूहिक प्रयासों को दर्शाता है।

डेविस कप देश का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च मंच है और हमारे खिलाड़ियों को यह अवसर मिलना भारतीय टेनिस के लिए एक विश्वस्तरीय, समग्र हाई-परफॉर्मेंस इको सिस्टम बनाने के हमारे विश्वास को और मजबूत करता है।

हम क्वालिफायर्स के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हैं और हमें पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व पूरी प्रतिबद्धता और गर्व के साथ करेंगे।”

चंडीगढ़ स्थित राउंड ग्लास टेनिस अकादमी तेजी से शीर्ष और उभरती हुई भारतीय प्रतिभाओं के केंद्र के रूप में उभरी है। इन चार खिलाड़ियों के अलावा अकादमी में पूर्व भारतीय महिला सिंगल्स नंबर एककरमनकौरथांडी, वर्तमान भारतीय जूनियर नंबर एक हितेश चौहान और नंबर चार अर्जुन राठी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

डेविस कप 2026 क्वालिफायर्स के लिए भारतीय टीम
खिलाड़ी: सुमित नागल, करण सिंह, युकी भांबरी, धक्षिणेश्वर सुरेश, रित्विक बोल्ली पल्ली
रिज़र्व:आर्यन शाह, अनिरुद्धचंद्र शेखर, दिग्विजय सिंह

Related Articles

Back to top button