Trending

दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया विमान की जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग

मेडिकल इमरजेंसी के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर की गई डायवर्ट

नई दिल्‍ली : नई दिल्‍ली से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति के कारण सोमवार सुबह जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या एआई 2517 में एक बुजुर्ग यात्री की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। यात्री को विमान से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। फ्लाइट में यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस उड़ान का संचालन ए320 विमान से हुआ था।

Related Articles

Back to top button