Trending

आईपीएल : लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी, चेन्नई को दूसरे ही ओवर में लगा झटका

लखनऊ। नवाबों के शहर में शुक्रवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के समाने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम थी। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत करने रचिन रविंद्र व अंजिक्या रहाणे उतरे।

इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में समाचार लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 11 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने पहला ओवर करने आए मैट हेनरी की दूसरी गेंद पर चौका जमाते हुए चेन्नई की पारी की शुरुअत की। हालांकि इसके अगले ओवर में चेन्नई को तब झटका लगा जब रचिन रविंद्र मोहसिन खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठै। मोहसिन खान ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रचिन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

साभार : गूगल

इस मैच में लखनऊ की टीम में शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को जगह मिली जबकि चेन्नई में मोइन अली और दीपक चाहर ने वापसी की।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें 6-6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 2 हार और 4 जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, लखनऊ सुपर जायंट्स 3 जीत और 3 हार के साथ 5वें पायदान पर है।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अरशिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, एम सिद्धार्थ, अरशद खान।

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : समीर रिजवी, शार्दूल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिद्धू और मिचेल सेंटनर।

Related Articles

Back to top button