दीपावली पर माटीकला के उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी का होगा आयोजन : अपर मुख्य सचिव

डा0 नवनीत सहगल ने माटीकला की उत्कृष्ट कलाकृतियां बनाने वाले लखनऊ मण्डल के 06 कारीगरों को किया पुरस्कृत

दीपावली पर माटीकला के उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी का होगा आयोजन : अपर मुख्य सचिव

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल द्वारा आज माटीकला की उत्कृष्ट कलाकृतियां बनाने वाले वाले लखनऊ मण्डल के 06 कारीगरों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुस्कार प्राप्त करने वाले कारीगरों को क्रमशः 15 हजार, 12 हजार एवं 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गतवर्ष की भॉति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, दीये एवं माटीकला के आकर्षक उत्पादों की बिक्री हेतु भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के माटीकला शिल्पकार/कारीगर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शनी में 150 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। इसके साथ ही माटीकला/पॉटरी विकास योजना के अन्तर्गत टेराकोटा पॉटरी विधा पर तीन दिवसीय तकनीकी सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें दूर-दराज से आये कारीगरांे को उनकी विधा की तकनीकी पहलुआंे की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत दीपावली के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में तीन दिवसीय माटीकला अस्थायी बिक्री केन्द्र लगवाकर सभी माटीकला कारीगरों को स्वयं अपना सामान बिक्रय करने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें कोई शुल्क नही देना होगा।

कैसरबाग स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2019-20 हेतु हरदोई के दिलीप कुमार को प्रथम, लखनऊ के कल्लू को द्वितीय तथा लखनऊ की श्रीमती राजरानी को तृतीय पुरस्कार का प्रदान किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 के लिए जनपद उन्नाव के श्री प्रदीप प्रजापति को प्रथम, लखनऊ के धनेश कुमार को द्वितीय एवं उन्नाव के संजय कुमार को तृतीय पुस्कार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में मिट्टी कला पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ मण्डल के उत्कृष्ट कलाकारों की कालाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एल0के0नाग सहित कारीगर एवं हस्तशिल्पी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button