कानपुर : सिगरेट के पैसे मांगने पर पड़ोसी ने चापड़ से महिला पर कर दिया जानलेवा हमला

कानपुर : सिगरेट के पैसे मांगने पर पड़ोसी ने चापड़ से महिला पर कर दिया जानलेवा हमला

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद हो गया। इस बात से गुस्साएं पड़ोसी युवक ने दुकानदार युवती पर चापड़ से हमला कर दिया। सूचना मिलने के आठ मिनट के भीतर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को कांशीराम अस्पताल भेज दिया जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त की मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो समुदायों के बीच होने से एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, चकेरी के जाजमऊ इलाके में स्थित संजय नगर मोहल्ले में महबूब खां ने पड़ोस में पान मसाला और सिगरेट की दुकान करने वाली रोशनी के यहां से बीती देर रात सिगरेट ले ली। सिगरेट पीने के बाद जब दुकानदार रोशनी ने पैसे मांगे तो महबूब ने देने से इंकार कर दिया। इस पर विवाद हुआ तो महबूब ने महिला रोशनी पर चापड़ से हमला कर दिया। इससे महिला के कान के पास गंभीर चोट आ गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दे दी। सूचना के आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हैलट अस्पातल के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के इलाज के बाद अब युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस घटना में युवती के परिजनों की तहरीर पर शुक्रवार चकेरी थाना पुलिस ने तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अभियुक्त महबूब की आरोपित मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर पुलिस दबिश दे रही है।

एडीसीपी पूर्वी सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि सिगरेट के पैसे मांगने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसपर युवक ने हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमे में नामजद दो को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम गठित करके दबिश दी जा रही है।

बताते चलें कि, चकेरी में सिगरेट के पैसे मांगने का मामला दो समुदायों के बीच का है। एक समुदाय विशेष के मनबढ़े ने महिला पर चापड़ से हमला कर घायल कर दिया है। यह मामला कहीं ज्यादा तूल न पड़ जाए और दोनों समुदायों के बीच कोई बड़ा विवाद न खड़ा हो इसको देखते हुए इलाके पुलिस व पीएससी बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस को अभियुक्त के घर पर मिली दो विक्षिप्त महिलाएं

पुलिस के मुताबिक, जब मुख्य अभियुक्त की धरपकड़ के लिए दबिश दी तो दो विक्षिप्त महिलाएं भी अभियुक्त के घर पर मिली। यह तथ्य मामला सामने आने पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि अभियुक्त दोनों पिछले एक साल से घर में रखे हुए था। उक्त दोनों विक्षिप्त महिलाओं को महिला थाना भेज दिया गया है। साथ ही अब इसको लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button