शरत कमल ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली। टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने आगामी खेलों के लिए भारतीय पैरालंपिक टीम को शुभकामनाएं दी हैं। टोक्यो 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होने वाले हैं।
स्टार पैडलर शरत ने ट्विटर पर लिखा: “इस साल पैरालंपिक के लिए एक बड़े दल को भाग लेते हुए देखना अद्भुत है। भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट को मेरी शुभकामनाएं! आइए हम अपने एथलीटों के लिए चीयर करना जारी रखें।”
भारत इस साल पैरालंपिक में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजेगा।जिसमें 54 पैरालंपिक एथलीट नौ खेल विधाओं में भाग लेंगे। ऊची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलुभारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे।
2016 के रियो पैरालंपिक में, 19 भारतीय पैरा-एथलीटों ने हिस्सा लिया था और चार पदक जीते थे,जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।