बारातियों से भरी अनियंत्रित बस खाई में गिरी, पांच की मौत , 17 घायल

जालौन। जालौन जनपद में रविवार को तड़के बारातियों को लेकर जा रही एक बस को किसी अज्ञात ने टक्ककर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि अन्य 17 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ई राज राजा ने बताया विगत थाना रेडर के गांव मंडेला से एक बारात बस से रामपुरा थाना के गांव दुतावली आई थी। द्वारचार के बाद कुछ बाराती बस में सवार होकर रविवार सुबह तड़के वापस लौट रहे थे। बस थाना माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बस गहरे गड्ढे में गिर गई। पुलिस को हादसे की जानकारी राहगीरों ने दी। राहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे फोर्स के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी गंभीर घायलों को सीएचसी रामपुरा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भिजवा दिया।

इस दुर्घटना में 05 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 17 व्यक्ति घायल हैं । गंभीर घायलों को उचित इलाज के लिए उच्चीकृत चिकित्सा संस्थान में भेज दिया गया है। हादसे में मरने वालों में रघुनंदन पुत्र हरनाम निवासी ग्राम मडैला थाना रेंढर जनपद जालौन , कुलदीप सिंह पुत्र वकील सिंह निवासी ग्राम मडैला थाना रेंढर ( 38 ) , शिरोमन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम मडैला थाना रेंढर (65) , चालक कल्लू पुत्र रामबरन सिंह यादव निवासी ग्राम अन्तियन पुरवा थाना मिहोना जिला भिंड मध्य प्रदेश। दुर्घटना में बस का परिचालक विकास राजावत पुत्र जय किशोर राजावत निवासी ग्राम मेंहदा थाना रौन मध्य प्रदेश जिला भिंड भी मारा गया। हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button