ब्रिटेन के डिप्टी पीएम डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा
द इंडियन व्यू डेस्क : ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा कि उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उनपर बुरे बर्ताव करने के आरोप लगाए गए हैं।
ब्रिटेन में ऋषि सुनक सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति को आर्थिक लाभ देने के मामले में वो निशाने पर थे। अब यह इस्तीफा सुनक के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। उनपर सवाल खड़े हो सकते हैं कि आखिर उन्होंने राब को पद पर क्यों बना रहने दिया। इसे लेकर एक प्रमुख बैरिस्टर एडम टॉली केसी द्वारा जांच भी की जा चुकी है। वहीं, राब ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह शिकायतों का सख्ती से मुकाबला करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय सूत्रों के मुताबिक, न्याय मंत्रालय और व्हाइटहॉल के अन्य विभागों में राब पर डराने धमकाने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्होंने न्याय सचिव और उप प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। वरिष्ठ कंजर्वेटिव सांसद पर लोगों के साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप था। इसे लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राब लोगों को इतना डराते धमकाते थे कि सामने वाला व्यक्ति रो जाता था।