नेपाल में कार हादसा, चार भारतीयों की मौत

काठमांडू। नेपाल के सिंधुली जिले में मंगलवार आधी रात हुए कार हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी सिंधुली के सहायक मुख्य जिला अधिकारी चिरंजीवी गिरि ने दी।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त भारतीय कार का नंबर बीआरडीडी 0687 है। काठमांडू आ रही यह कार वीपी हाइवे पर कमलामाइ नगरपालिका के सोल भंजयांग में इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर 500 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में घायल तीन लोगों की मौके और एक की सिंधुली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

गिरी के मुताबिक मृतकों में बिहार के समस्तीपुर के अभिषेक ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी, मुतैज कुमार फुलहरा और राजेश कुमार सिंह शामिल हैं। घायल धर्मेंद्र शाह को काठमांडू रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button