Trending

रणजी के अंतिम पड़ाव पर यूपी की परीक्षा, विदर्भ ने पहले दिन बनाई पकड़

हर्ष दुबे के छह विकेट, जुरेल की जिद के बावजूद यूपी बैकफुट पर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में यूपी का सफर अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन नागपुर में विदर्भ के खिलाफ यह विदाई मुकाबला यादगार बनने के बजाय चेतावनी भरा साबित हो रहा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला यूपी के लिए फायदे की जगह भारी भूल बन गया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले ही दिन यूपी की बल्लेबाजी हर्ष दुबे की फिरकी में बुरी तरह उलझती नजर आई।

लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने यूपी के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट झटके और मुकाबले की दिशा पहले सत्र में ही विदर्भ के पक्ष में मोड़ दी।

यूपी की आधी टीम लंच से पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी—अभिषेक गोस्वामी (14), माधव कौशिक (4), कप्तान आर्यन जुयाल (12) और आदित्य शर्मा (18) सस्ते में आउट हो गए। 50 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद यूपी कभी लय में लौट ही नहीं सकी।

साभार : गूगल

93 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते सिद्धार्थ यादव (19) भी आउट हो गए और फिर शिवम शर्मा (1) के विकेट ने संकट और गहरा दिया। ऐसे हालात में एक बार फिर ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला। विकेटों के पतझड़ के बीच जुरेल अकेले ऐसे बल्लेबाज दिखे जिन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों को जवाब दिया।

ध्रुव जुरेल और शिवम मावी के बीच छठे विकेट के लिए हुई 92 रनों की साझेदारी ने यूपी को पूरी तरह ढहने से बचाया। शिवम मावी ने आक्रामक अंदाज में 47 रन बनाए। ऑफ स्पिनर यश कदम ने मावी को आउट कर इस अहम साझेदारी का अंत किया।

हर्ष दुबे ने दिन का सबसे बड़ा झटका देते हुए ध्रुव जुरेल को आउट किया। 96 रन बनाने वाले जुरेल नर्वस नाइंटी का शिकार हुए और रणजी सीजन के अपने तीसरे शतक से महज 4 रन दूर रह गए। यूपी की पहली पारी किसी तरह 237 रन तक पहुंच सकी। कार्तिक यादव 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जवाब में विदर्भ ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए। अमन मोखाडे (19) और सत्यम भोयार (13) क्रीज पर डटे हुए हैं और टीम अब भी यूपी से 204 रन पीछे है।

Related Articles

Back to top button