Trending

KCL में रोहतक रॉयल्स की निगाह दूसरी जीत पर, सामना हिसार हीरोज़ से

सोनीपत, हरियाणा : एड्रॉइट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली कबड्डी फ्रेंचाइज़ी रोहतक रॉयल्स, जो उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) में रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व कर रही है, 30 जनवरी को अपने तीसरे मुकाबले में हिसार हीरोज़ के खिलाफ सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी।

अंक तालिका में फिलहाल एक जीत, एक हार और दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज़ रोहतक रॉयल्स, अपने पिछले मुकाबले में फरीदाबाद फाइटर्स पर 38–24 की शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं। इस दमदार जीत ने न सिर्फ लीग में रोहतक का खाता खोला, बल्कि उनके पदार्पण सीजन में टीम की वास्तविक क्षमता को भी उजागर किया।

रॉयल्स ने उस मुकाबले में रेडिंग और डिफेंस यूनिट के बीच बेहतरीन तालमेल दिखाया, खासकर दूसरे हाफ में, जो जीत सुनिश्चित करने में निर्णायक साबित हुआ। आगामी मैच में टीम इसी क्लिनिकल अप्रोच को एक संतुलित हिसार टीम के खिलाफ दोहराने की कोशिश करेगी।

स्टार रेडर मिलन दहिया शानदार फॉर्म में हैं और लीग में लगातार दो सुपर 10 के साथ ‘रेडर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीत चुके हैं। पिछले मैच में उनका शानदार सुपर रेड, जिसमें उन्होंने अपनी फुर्ती और कौशल से एक ही रेड में चार विरोधी खिलाड़ियों को आउट किया, इस सीजन के अब तक के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा है।

स्थानीय खिलाड़ी अंकित राणा ने भी लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जबकि राकेश सिंगरोहा अपनी आक्रामक और रक्षात्मक क्षमता को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे, जिससे टीम को अतिरिक्त रेडिंग विकल्प मिलते हैं और विपक्षी डिफेंस के लिए चुनौती भी बनी रहती है।

कप्तान संदीप नरवाल के नेतृत्व में रोहतक रॉयल्स एक बार फिर अपनी मजबूत डिफेंस पर भरोसा करेंगे, जिसमें आर्यन, संदीप देसवाल, नवीन और राकेश सिंगरोहा एक मजबूत दीवार की तरह खड़े नजर आते हैं।

मुख्य कोच सुरेंद्र नाडा ने मुकाबले से पहले भरोसा जताते हुए कहा, “फरीदाबाद के खिलाफ मिली जीत बिल्कुल वही थी जिसकी हमें जरूरत थी। खिलाड़ियों ने हमारी रणनीतिक बदलावों पर शानदार प्रतिक्रिया दी और अब कैंप का माहौल पूरी तरह सकारात्मक और ऊर्जा से भरा हुआ है।

हमें पता है कि हिसार एक संतुलित और प्रतिस्पर्धी टीम है, लेकिन हमें विश्वास है कि जो मोमेंटम हमने बनाया है, वह हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। हर मैच के साथ फोकस बनाए रखना और लगातार सुधार करना बेहद जरूरी है।”

वहीं, हिसार हीरोज़ इस मुकाबले में पानीपत पैंथर्स के खिलाफ 47–43 की करीबी जीत के बाद उतरेंगे। उस मैच में हीरोज़ ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और दूसरे हाफ में शानदार वापसी की, जिसमें स्टार रेडर आशु मलिक का अहम सुपर रेड निर्णायक रहा।

डिफेंस में नितेश कुमार ने अनुशासित टैकलिंग और बेहतरीन पोजिशनिंग के साथ टीम को मजबूती दी। रेडिंग और डिफेंस का संतुलित संयोजन लिए हिसार की टीम रोहतक के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button