Trending

इम्तियाज अली संग दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को मिली जबरदस्त सराहना के बाद दर्शक उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। पिछले साल इम्तियाज ने दिलजीत दोसांझ के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भले ही फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर उत्साह बढ़ा दिया है।

 

यह अनटाइटल्ड फिल्म अप्लॉज एंटरटेनमेंट, विंडो सीट फिल्म्स और इम्तियाज अली मिलकर बना रहे हैं। इसे प्यार, जुदाई और गहरी भावनाओं से जुड़ी कहानी बताया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2025 में शुरू हुई थी। पहले इसे अप्रैल, 2026 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है। फिलहाल फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में है और अब यह 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पहली बार शरवरी की जोड़ी नजर आएगी। इसके अलावा वेदांग रैना और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। चर्चाओं के मुताबिक कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौर से जुड़ी हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। खास बात यह भी है कि इम्तियाज अली एक बार फिर ए.आर. रहमान और गीतकार इरशाद कामिल के साथ काम कर रहे हैं, यह वही तिकड़ी है जिसने ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ जैसे यादगार संगीत से सजी फिल्में दी थीं।

 

—————

Related Articles

Back to top button