Trending

IPL में RAPP को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, रिजर्व प्राइस से कम में नहीं होंगे रिप्लेसमेंट

आईपीएल में एक ऐसा टर्म है जिसे अक्सर फैंस कम जानते हैं, लेकिन टीमों के लिए यह बेहद अहम है — इसे RAPP बोला जाता है। इसका मतलब है रजिस्टर्ड एवेलबल प्लेयर्स पूल। इसी पूल से खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है।

इसकी लिस्ट अब आईपीएल ऑक्शन 2026 के बाद जारी हो गई है, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेरिल मिचेल और उमेश यादव समेत 1300 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से टीमें रिप्लेसमेंट पिक कर सकती हैं। इसी रैप शीट को लेकर एक बड़ा ऐलान बीसीसीआई ने किया है। अब टीमें खिलाड़ियों को उनकी रिजर्व बेस प्राइस से कम में नहीं पिक किया जा सकता।

एक क्रिकेट साइट के मुताबिक, बीसीसीआई ने हाल ही में 1307 खिलाड़ियों की लिस्ट फ्रेंचाइजियों के साथ शेयर की है। इस लिस्ट में वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने ऑक्शन के लिए एनरोल किया था और प्रोसेस से पीछे नहीं हटे। एक तरह से कहा जाए तो इस लिस्ट में वे खिलाड़ी शामिल हैं, जो 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में या तो अनसोल्ड रहे या उन पर बोली नहीं लगी।

स्टीव स्मिथ, रीस टॉपली, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो जैसे कुछ बड़े विदेशी नाम इस लिस्ट में हैं, जो टीमों के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध हो सकते हैं। यहां तक कि इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को हमेशा परेशान करने वाले डेरिल मिचेल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। डेरिल मिचेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। वह हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे।

साभार : गूगल

वहीं, कैप्ड इंडियन प्लेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, दीपक हुड्डा, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, संदीप वॉरियर और उमेश यादव का नाम शामिल है। इन सभी की बेस प्राइस 75 लाख रुपये है।

बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को निर्देश दिया है कि कोई भी फ्रेंचाइजी RAPP के किसी खिलाड़ी को उसके ऑक्शन रिजर्व प्राइस से कम पर साइन नहीं कर सकती है।

आम तौर पर फ्रेंचाइजी RAPP में शामिल खिलाड़ियों को नेट बॉलर के तौर पर बुलाती हैं। अगर किसी टीम ने किसी खिलाड़ी को नेट बॉलर के तौर पर रखा, लेकिन कोई दूसरी टीम ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर पिक करना चाहती है तो उस पर किसी फ्रेंचाइजी का कोई अधिकार नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button