अनुज व अनुरुद्ध का कमाल, जीते दोहरे खिताब
द्वितीय ज्ञान डेरी टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ। अनुज ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल द्वितीय ज्ञान डेरी टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल और युगल दोनों वर्गों में खिताब जीतकर दोहरे ताज अपने नाम किए। वहीं अनुरुद्ध ने भी अंडर-18 वर्ग व पुरुष युगल के फाइनल में जीत के साथ दोहरे विजेता होने का गौरव हासिल किया।
एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि वेंकटरमणी संथानम (मुख्य राजस्व अधिकारी-बिक्री) एवं सम्मानित अतिथि उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गण राकेश सेठ एवं डा.अरशद अली की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। समापन समारोह की अध्यक्षता एसडीएस से पवन सागर ने करते हुए अतिथिगण का आभार जताया। इस अवसर पर सौरभ चतुर्वेदी, आलोक भटनागर व अन्य मौजूद रहे।
टूर्नामेंट में पुरुष एकल के फाइनल में अनुज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में अनुरुद्ध को 7-5 से हराकर खिताब जीता। वहीं पुरुष युगल के फाइनल में अनुज और अनुरुद्ध की जोड़ी ने शैलेंद्र और वंश राज की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में टाईब्रेक में 7-3 (7-6) से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। अंडर-18 बालक वर्ग के खिताब का फैसला भी टाईब्रेक में हुआ जिसमें अनुरुद्ध ने संघर्ष के बाद सानिध्य को 7-4 (7-6) से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती।

अंडर-16 बालक वर्ग के फाइनल में सानिध्य ने रोहिन राज को 6-2 से हराकर श्रेष्ठता साबित की। दूसरी ओर अंडर-12 बालक फाइनल में अभय पाल ने विभोर को 7-5 (4-3) से हराया।
अंडर-14 बालक वर्ग में तेजस सिंह ने शानदार एकतरफा प्रदर्शन करते हुए रिद्धिमान राजपूत को 6-0 से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। अंडर-10 बालक वर्ग में मोहम्मद हमदान और अर्श कांत सिंह को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।



