बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ों का कहर, भारत की 48 रन से दमदार जीत
नागपुर में पहले टी20 में न्यूजीलैंड को हराकर हासिल की 1-0 की बढ़त
भारत ने नागपुर में हुए सीरीज के पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वर्ल्ड कप से पहले की ड्रेस रिहर्सल मानी जा रही इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 238 रन बनाया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और 27 के स्कोर पर संजू सैमसन और ईशान किशन के विकेट गिर गए। अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की।
अभिषेक ने 84 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 रन बनाए। इसके बाद भारत ने विकेटों का नुकसान भले उठाया, लेकिन डेथ ओवरों में फिनिशर रिंकू सिंह ने नाबाद 44 रन की दमदार पारी से टीम को मजबूती मिली।

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत कमजोर रही। शुरुआती ओवर में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने विकेट झटके। पावरप्ले के बाद वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए टीम पर दबाव बनाए रखा।

ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने कुछ संघर्ष किया। फिलिप्स ने 78 रन, जबकि चैपमैन ने 39 रन बनाए। भारत से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। अंततः न्यूजीलैंड 20 ओवर में 190 रन पर 7 विकेट ही बना सकी।



