Trending

यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 वर्षों में 62 लाख परिवारों को उपलब्ध कराया घर: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नौ वर्षों में 62 लाख परिवारों को घर उपलब्ध कराकर नया रिकॉर्ड बनाया है।मुख्यमंत्री ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के 2 लाख 9 हजार चार सौ 21 स्वीकृत लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त का हस्तांतरण किया और इसे गरीब, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।

उन्होंने अधिकारियों को नगर निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया, ताकि लाभार्थियों को सही समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व का परिणाम है।

उत्तर प्रदेश में आवास योजना मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत संचालित होती है, जिसका उद्देश्य शहरी (PMAY-Urban) और ग्रामीण (PMAY-Gramin) क्षेत्रों में गरीबों को पक्का मकान देना है, जिसमें घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता (₹2.5 लाख तक) और होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है, साथ ही उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) भी किफायती घर उपलब्ध कराती है, जिसमें महिला सशक्तिकरण और कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाती है।

Related Articles

Back to top button