Trending

आर्सेनल-लिवरपूल मैच में मार्टिनेली का व्यवहार विवादों में, बाद में मांगी सार्वजनिक माफी

आर्सेनल और लिवरपूल के बीच खेले गए प्रीमियर लीग मैच के बाद गैब्रियल मार्टिनेली का नाम उनके खेल से ज्यादा उनके व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहा। इस मैच के दौरान हुई एक घटना ने बहस छेड़ दी, जिसके लिए बाद में मार्टिनेली को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

आर्सेनल फॉरवर्ड गैब्रियल मार्टिनेली को स्टॉपेज टाइम में लिवरपूल के खिलाड़ी कोनोर ब्रैडली के साथ उलझते हुए कैमरे में कैद किया गया।

टचलाइन के पास ब्रैडली जमीन पर गिरे हुए थे और मार्टिनेली को लगा कि वह जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे हैं। इसी गलतफहमी में मार्टिनेली ने न सिर्फ उनकी ओर गेंद फेंकी, बल्कि उनके साथ हाथापाई भी की। इस घटना के बाद रेफरी ने मार्टिनेली और लिवरपूल के डिफेंडर इब्राहिम कोनाटे—दोनों को बुक किया।

मैच खत्म होने के बाद मार्टिनेली को एहसास हुआ कि ब्रैडली की चोट असली थी और वह गंभीर रूप से घायल थे। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। मार्टिनेली ने यह भी बताया कि उन्होंने कोनोर ब्रैडली को निजी तौर पर लिखित में भी माफी भेजी है।

साभार : गूगल

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, “मैंने उससे पहले ही माफी मांग ली है। मुझे सच में समझ नहीं आया कि वह उस पल इतनी बुरी तरह घायल हो गया था। मैं कहना चाहता हूं कि मुझे इस रिएक्शन के लिए बहुत दुख है। कॉनर को जल्दी ठीक होने के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

Gabriel Martinelli (@gabriel.martinelli)

इसके बावजूद, मैच के बाद फुटबॉल जगत में इस घटना की कड़ी आलोचना हुई। इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी गैरी नेविल ने मार्टिनेली के व्यवहार को बेहद शर्मनाक करार दिया।

नेविल ने कहा, “आप ऐसा नहीं कर सकते। यह बहुत घटिया है। मुझे लगता है कि माफी मांगने की जरूरत है। ब्रैडली को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है। सच कहूं तो, मैं मार्टिनेली से बहुत गुस्सा हूं। ये शर्मनाक है। मुझे हैरानी है कि लिवरपूल का कोई खिलाड़ी वहां जाकर मार्टिनेली को नहीं मारा।”

पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड कप्तान रॉय कीन ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मुझे यह पसंद नहीं आया।

मेरे साथ भी ऐसा हुआ था जब मैं बुरी तरह घायल था और एक खिलाड़ी मेरे ऊपर खड़ा हो गया था, और यह अच्छा नहीं है। मुझे हैरानी है कि लिवरपूल के खिलाड़ियों ने मार्टिनेली पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। यह व्यवहार बहुत शर्मनाक है।”

Related Articles

Back to top button