देश के सर्वांगीण विकास को शक्तिशाली करने वाला है बजट आनंदीबेन पटेल

 लखनऊ : प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज संसद में प्रस्तुत आम बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत काल का यह पहला बजट देश के सर्वांगीण विकास को शक्तिशाली करने वाला  बजट है। इस बजट में ध्यान रखा गया है कि  गरीब , मध्यम वर्ग , किसान, आगे बढ़ने का हौंसला रखने वाला समाज अपने सपनो को पूरा कर सके। देश का मेहनतकश जो भारत  के निर्माण की नीव है , ये बजट उनके हौंसलों को साकार करने वाला है।

उन्होंने कहा बजट में महिलाओं, श्रमिकों, नौकरीपेशा लोगों , शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोत्तरी जैसे कई आवश्यक क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया गया है जो  विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा। यह एक दूरगामी और सबको समाहित करने वाला बजट है। बजट का स्वागत करते हुए राज्यपाल जी ने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button