अडानी अहमदाबाद मैराथन में निखिल सिंह, अश्विनी जाधव और अन्य ने किया शानदार प्रदर्शन
नौवीं अडानी अहमदाबाद मैराथन में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां 24,000 धावकों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया। इस प्रतिष्ठित मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग की ओपन स्पर्धाओं में क्रमशः निखिल सिंह और अश्विनी जाधव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
हाफ मैराथन (21 किमी) में धर्मेंद्र और फरहीन फिरदौस ने अपनी बेहतरीन दौड़ से पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
10 किमी ओपन मैराथन में राजन यादव और नीता रानी ने अपने-अपने वर्ग में विजेता का खिताब जीता। इस मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 40 लाख रुपये से अधिक थी, जो प्रतियोगिता की उच्चतम गुणवत्ता को दर्शाती है।

यह आयोजन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा मान्यता प्राप्त है और साथ ही ‘एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस’ (एआईएमएस) की वैश्विक सूची में भी शामिल है। इस तरह, अडानी अहमदाबाद मैराथन ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना ली है।



