ब्राज़ील के पूर्व न्याय मंत्री एंडरसन टोरेस को किया गया गिरफ्तार
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में दंगा भड़काने के आरोप में ब्राज़ील के पूर्व न्याय मंत्री एंडरसन टोरेस को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया। एंडरसन की गिरफ्तारी अमेरिका से लौटने के बाद हुई। टोरेस पर जानबूझकर दंगा भड़काने का आरोप लग रहा है। ब्राज़ील में दंगे भड़कने से पहले उन्होंने देश छोड़ दिया था।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के करीबी टोरेस को पिछले साल अक्टूबर में वर्तमान राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने हराया था। वह ब्रासीलिया की सार्वजनिक सुरक्षा के प्रभारी थे जब आठ जनवरी के दंगों के दौरान कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर हमला किया गया था।
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में बीते दिनों दंगे हुए थे जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने देश की संसद में घुसकर उपद्रव मचाया था। अब उस मामले की जांच में ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति को भी शामिल करने की मंजूरी दे दी है।