लखनऊ : काकोरी थाना प्रभारी हटाए गए
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने काकोरी थाना के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार को उनके पद से हटा दिया है। उन्हें इस वक्त किसी भी थाने का चार्ज नहीं मिला है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय से मंगलवार को जारी किए पत्र के अनुसार, काकोरी थाना के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार को उनके पद से मुक्त करते हुए पुलिस लाइन भेजा गया है। उनके बाद थाने की जिम्मेदारी के लिए जब तक कोई नए थानेदार की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक उनके समकक्ष अफसर ही थाना की जिम्मेदारी संभालेंगे। इंस्पेक्टर रामेश्वर को थाने का चार्ज से क्यों हटाया गया है, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।