चोटिल वॉशिंगटन सुंदर भारतीय वनडे सीरीज से बाहर, आयुष बदोनी होंगे रिप्लेसमेंट
बीसीसीआई ने वॉशिंगटन सुंदर के भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर होने की अधिकारिक पुष्टि कर दी है। वॉशिंगटन सुंदर को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी।
गेंदबाजी करते हुए उन्हें यह चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह 5 ओवर डालने के बाद मैदान छोड़ गए थे। हालांकि जरूरत पड़ने पर वह बैटिंग करने जरूर आए, मगर उनके चेहरे पर दर्द साफ देखने को मिल रहा था।
मैच के बाद सुंदर का स्कैन हुआ, जिसमें उनकी चोट की पुष्टि हुई और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनके रिप्लेसमें के रूप में आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है। बदोनी पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनेंगे।
वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी और उनके रिप्लेसमेंट की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में लिखा, ‘भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान बॉलिंग करते समय अपनी बाईं निचली पसली में तेज दर्द महसूस हुआ। उनका आगे स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम एक्सपर्ट की राय लेगी।

वाशिंगटन को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर कर दिया गया है। पुरुष चयन समिति ने आयुष बदोनी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। बदोनी दूसरे वनडे के वेन्यू राजकोट में टीम के साथ जुड़ेंगे।’
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, आयुष बदोनी
वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होकर इस तरह सीरीज से बाहर होना भारत के लिए इसलिए बड़ा झटका है क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और फरवरी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।
टी20 वर्ल्ड कप को अब ज्यादा समय नहीं रहगया है, अगर सुंदर को रिकवर होने में ज्यादा समय लगेगा तो वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से भी बाहर हो सकते हैं। सुंदर से पहले तिलक वर्मा की चोट ने भी चयनकर्ताओं को परेशान किया हुआ है। तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।



