Trending

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जडेजा ने रचा इतिहास, पंत- गिल को फायदा, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल

आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजों की सूची में पांच स्थान की छलांग लगाई और नया कारनामा अंजाम दिया। वह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने के बाद 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 620 रेटिंग अंक हैं।

साभार : गूगल

उन्होंने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। वह ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। वह कुल 422 अंक के साथ बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं। स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (776) को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैनटेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। पंत पैर में फ्रैक्चर के कारण पांचवें मैच से बाहर हो चुके हैं।

ओपनर यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 754 अंक हैं। यशस्वी ने चौथे मैच में फिफ्टी जड़ने के अलावा शून्य बनाया था। टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल नौवें नंबर पर हैं।

उन्होंने मैनचेस्टर में शतक जमाया और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट (904 अंक) नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने चौथे मुकाबले में 150 रनों की पारी खेली थी। उनके हमवतन बेन डकेट 94 रन बनाने के बाद शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं। वह पांच स्थान की छलांग लगाकर 10वें पर आ गए।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आठ स्थान के सुधार के साथ सूची में 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पारी में शतक जड़ने के अलावा पंजा खोला था। स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी तीन स्थान चढ़कर तीसरे पर पहुंच गए हैं।

वहीं, टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं। उनके 898 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है। पांचवां मैच गुरुवार से द ओवल में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button