Trending

राज्य जिसने 2025 में भारत में अंगदान का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान

राघवेन्द्र प्रताप सिंह: हर साल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अलग-अलग रिकॉर्ड दर्ज होते हैं. साल 2025 में जब राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (National Organ and Tissue Transplant Organisation) (NOTTO) और राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने देश में अंगदान-अभियान को गति दी, तो एक राज्य ऐसा था जिसने संगठित प्रयासों और जन जागरूकता से खुद को टॉप पर रखा, वह है तेलंगाना. इस लेख में जानिए किस तरह तेलंगाना ने 2025 में अंगदान (Organ Donation) में देश में सबसे बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया, कौन-से आंकड़े इसके पीछे थे और यह क्यों महत्वपूर्ण है।

तेलंगाना 2025 में अंगदान में देश का पहला राज्य :

इस साल तेलंगाना को NOTTO द्वारा भारत का नंबर 1 राज्य घोषित किया गया क्योंकि उसने सबसे ज्यादा अंगदान दर (donation rate) हासिल की।
वर्ष 2024 में, तेलंगाना ने प्रति लाख (Per Million) आबादी के हिसाब से 4.88 अंगदाता (Donors) दर्ज किए, जो पूरे देश के राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है। इसी कारण से 2025 में NOTTO ने 15वें भारतीय अंगदान दिवस समारोह में तेलंगाना की जांबंद सेवा जीवनदान को सम्मानित किया।

2024 में भारत में कुल 18,911 अंग प्रत्यारोपण (organ transplants) हुए, जो अब तक का सबसे बड़ा साल है फिर भी, देश की अंगदान दर अभी भी प्रति लाख आबादी 1 से नीचे (less than 1 per million) बनी हुई है, जो ज्यादा जागरूकता और प्रयासों की जरूरत दिखाती है। इस संदर्भ में तेलंगाना की सफलता इसलिए प्रभावशाली है क्योंकि उसने इस सरकारी औसत को कई गुना पार कर अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल सेट किया है।

Related Articles

Back to top button