जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर को किया अलविदा, गुंथर के हाथों मिली हार

दिग्गज रेसलर जॉन सीना को अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर के आखिरी मैच में हार झेलनी पड़ी है। सैटरडे नाइट्स के मेन इवेंट में गुंथर के खिलाफ सीना का मुकाबला था।

इस कड़े मुकाबले में रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। इसने एरीना में बैठे सभी लोगों को हैरान कर दिया। लगभग 20 सालों में यह पहली बार था जब सीना ने किसी मुकाबले में टैप आउट किया, जिससे एरीना में मौजूद फैंस में गुस्सा फैल गया।

यह डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए जश्न की रात थी, क्योंकि जॉन सीना के कुछ सबसे बड़े दुश्मन जैसे कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंग के किनारे मौजूद थे।

साभार : गूगल

इसके साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी थीं। द रॉक, केन और अन्य डब्ल्यूडब्ल्यूई लेजेंड्स ने भी सीना को उनके आखिरी मैच से पहले शुभकामनाएं भेजीं।

17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की जब एंट्री हुई तो पूरी एरीना गूंज उठा। मैच की शुरुआत से ही गुंथर का पलड़ा भारी था। सीना ने फाइव-नकल शफल और एसटीएफ के साथ वापसी करने के बाद गुंथर को जल्दी हराने की कोशिश की। लेकिन रिंग जनरल ने फिर से मुकाबले पर कंट्रोल हासिल कर लिया।

दर्शकों ने वर्ल्ड चैंपियन को मैच में वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही थी। इसके बाद सीना ‘सुपर सीना’ मोड में आ गए। एक और फाइव-नकल शफल और एए के साथ उन्होंने वापसी की। सीना ने पिन किया लेकिन गुंथर ने दो पर किक आउट कर दिया। इसके बाद स्लीपर होल्ड से सीना को लगभग बेहोश कर दिया था।

फिर उन्होंने जॉन सीन को स्टील की सीढ़ियों पर फेंक दिया। वह सीढ़ियों को अनाउंसर की डेस्क के पास ले आया, लेकिन यह उनपर भारी पड़ा क्योंकि सीना ने टेबल के ऊपर से एए देकर मोमेंटम हासिल कर लिया। लेकिन गुंथर दो पर किक आउट करने में कामयाब रहे।

सीना एक बार फिर एए देने में कामयाब रहे लेकिन गुंथर बहुत मजबूत साबित हुए और स्लीपर लॉक लगा दिया और आखिरकार सीना को टैप आउट करना पड़ा। इसने फैंस को निराश कर दिया।

मैच खत्म होने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के अन्य रेसलर्स रिंग के पास आ गए। जोरदार तालियों से जॉन सीन की विदाई हुई। इसने सभी फैंस को इमोशनल कर दिया।

उन्होंने भीड़ से प्यार मिलने के बाद रिंग में अपने रेसलिंग बूट्स छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद सीना ने कैमरे को सैल्यूट किया और कहा- इतने सालों तक आप सबकी सेवा करके बहुत अच्छा लगा, धन्यवाद। फिर वह पर्दे के पीछे चले गए।

Related Articles

Back to top button