रसेल की तूफानी पारी भी नाइट राइडर्स को नहीं दिला सकी जीत, दुबई कैपिटल्स ने मारी बाज़ी

आंद्रे रसेल की आख़िरी ओवरों में खेली गई आक्रामक पारी भी अबुधाबी नाइट राइडर्स को जीत तक नहीं पहुंचा सकी और आईएलटी20 के रोमांचक मैच में दुबई कैपिटल्स ने नौ रन से बाज़ी मार ली।

196 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स की उम्मीदें तब जगीं जब रसेल ने नाबाद 53 रन ठोके। लेकिन टीम आठ विकेट पर 187 रन ही बना सकी।

इससे पहले दुबई कैपिटल्स ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शायन जहांगीर की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर पांच विकेट पर 196 रन खड़े किए। जहांगीर ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वह रन आउट होकर शतक से एक रन दूर रह गए।

@ADKRiders

उनके साथ जोर्डन कॉक्स ने 29 रन बनाए और दोनों ने मिलकर शुरुआती झटकों के बाद 115 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

रसेल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने मुकाबले को अंत तक रोमांचक बनाए रखा, लेकिन दुबई कैपिटल्स ने दबाव में संयम दिखाते हुए नाइट राइडर्स को लक्ष्य से दूर रखा और करीबी मुकाबले में जीत सुनिश्चित की।

Related Articles

Back to top button