भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 : धर्मशाला में रोमांच की संभावना

भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी।

भारत ने 101 रनों से सीरीज का पहला मैच जीतकर जोरदारा आगाज किया था, वहीं गुवाहटी में हुए पिछले मैच में मेहमान टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को पटखनी दी और सीरीज में रोमांच का तड़का लगाते हुए 1-1 की बराबरी की। आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज जीतने की दावेदारी ठोकने पर होगी।

धर्मशाला के इस मैदान पर पिछले दो साल से ज्यादा समय से कोई मेंस इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है, आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2023 में हुआ था, जब न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 388 रन के टारगेट को चेज करने की कोशिश की थी।

साभार : गूगल

वहीं आखिरी टी-20 की बात करें तो वह फरवरी 2022 में खेला गया था। यह मैदान हाईस्कोरिंग मुकाबले के लिए मशहूर है। आईपीएल में टीमें लगातार 180 रन का आंकड़ा पार करती रही हैं। हालांकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है।

बल्लेबाज अगर पहला पड़ाव पार कर लेते हैं तो यह पिच उनके लिए स्वर्ग बन जाती है। दिसंबर के महीने में धर्मशाला के इस मैदान पर ड्यू अहम भूमिका अदा कर सकती है। टॉस जीतकर दोनों टीमों की नजरें पहले गेंदबाजी करने पर होगी।

धर्मशाला स्टेडियम टी-20 रिकॉर्ड
मैच- 10
पहले बैटिंग करके जीते गए मैच- 4
चेज करते हुए जीते गए मैच- 4
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 3
टॉस हारकर जीते गए मैच- 5
हाईएस्ट स्कोर- 200/3

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 200/3
प्रति विकेट औसत रन- 25.45
प्रति ओवर औसत रन- 8.38
पहले बैटिंग करने का औसत स्कोर- 119

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 33 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया के हाथ 19 जीत लगी है वहीं साउथ अफ्रीका 13 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया है।

Related Articles

Back to top button