Trending

गिल का नया कीर्तिमान, SENA देशों में दोहरा ‘धमाका’ करने वाले पहले भारतीय कप्तान

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। शुभमन गिल इंग्लैंड ही नहीं, SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान दोहरा शतक मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तक 192 रनों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन टॉप पर थे।

@BCCI

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में ये करिश्मा किया था। इसके अलावा वे इंग्लैंड में तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 200 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। शुभमन गिल सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि पहले एशियाई कप्तान हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक SENA देशों में जड़ा है।

अभी तक तिलकरत्ने दिलशान 193 रनों के साथ पहले नंबर पर थे, जिन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में ये पारी खेली थी। शुभमन गिल बतौर कप्तान इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि बतौर खिलाड़ी ऐसा करने वाले वे भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ा हुआ है।

शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में जमकर आग उगल रहा है। वे एकमात्र प्लेयर हैं, जो 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पहले मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। वे पहली पारी में 147 रन बनाने में सफल हुए थे। हालांकि, दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। इस तरह इस पारी को मिलाया जाए तो वे 350 से ज्यादा रन सिर्फ तीन पारियों में बना चुके हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 311 गेंदों में 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 64.31 का था, जो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा स्ट्राइक रेट माना जाता है। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इस तरह वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है।

Related Articles

Back to top button