Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava को जबरदस्त रिस्पॉन्स, महाराष्ट्र में 6 बजे सुबह और आधी रात के शो जोड़े गए

Laxman Utekar द्वारा निर्देशित ‘Chhaava’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. मीडिया रिपोर्ट्स की खबर के अनुसार विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने पहले दो दिनों में ही घरेलू बाजार में 67 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.

फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और टिकटों की जबरदस्त मांग को देखते हुए थिएटर मालिकों ने महाराष्ट्र में सुबह 6 बजे और रात 12 बजे के बाद के शो जोड़ने शुरू कर दिए हैं.

महाराष्ट्र में 6 बजे सुबह और आधी रात के शो शुरू
छावा छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है, जो मराठा योद्धा और छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. फिल्म में संभाजी महाराज और मुगल सम्राट औरंगजेब के संघर्ष को दिखाया गया है. मराठा इतिहास और संस्कृति में गहरी रुचि रखने वाले दर्शकों की वजह से फिल्म को महाराष्ट्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

रविवार से मुंबई और पुणे के कई सिनेमाघरों ने रात 12.45 बजे, 1 बजे, 1.15 बजे और 1.30 बजे तक के शो शुरू कर दिए हैं. पुणे में तो 95 फीसदी ऑक्यूपेंसी के चलते सुबह 6 बजे के शो भी जोड़े गए हैं.

महाराष्ट्र में Chhaava का जबरदस्त प्रदर्शन
शनिवार को छावा के कुल शोज़ में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही, लेकिन रात के शो में यह बढ़कर 69 फीसदी तक पहुंच गई. मुंबई में यह आंकड़ा 93 फीसदी, जबकि पुणे में 97 फीसदी दर्ज किया गया.

हैरानी की बात यह है कि छावा को दक्षिण भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. चेन्नई में 81 फीसदी और हैदराबाद में 88 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म ने वहां भी मजबूत पकड़ बनाई है.

स्टार कास्ट और रिव्यू
इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना को औरंगजेब के किरदार में देखा गया है. इनके अलावा Rashmika Mandanna और Divya Dutta भी अहम भूमिकाओं में हैं.

क्रिटिक्स के रिव्यू मिले-जुले रहे हैं. जहां विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है, वहीं फिल्म की स्पीड और स्क्रीनप्ले को लेकर कुछ आलोचना भी हुई है.

Related Articles

Back to top button