सलमान खान पहनते हैं खास डायमंड घड़ी, 12 करोड़ रुपये है कीमत

सलमान खान हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए, जहां उनकी डायमंड घड़ी ने लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने एक खास डायमंड घड़ी पहनी थी, जो काफी महंगी और आकर्षक थी. जानिए इस घड़ी की खासियत और कीमत.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने सादगी भरे अंदाज और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में वह एक स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए, जहां उनकी घड़ी चर्चा का विषय बन गई. उन्होंने एक खास डायमंड घड़ी पहनी थी, जो काफी महंगी और आकर्षक थी.
सलमान खान कौन सी घड़ी पहने थे?
खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने स्विस लग्जरी ब्रांड Audemars Piguet की Royal Oak कलेक्शन की घड़ी पहनी थी. यह घड़ी 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बनी है और इसमें 590 बैगुएट-कट डायमंड्स जड़े हुए हैं.
घड़ी की खासियत
डायमंड सेटिंग, इस घड़ी में कुल 590 डायमंड्स जड़े हैं, जिनका कुल वजन 54.52 कैरेट है
मशीनरी, यह घड़ी Audemars Piguet AP 2325 मैकेनिकल मूवमेंट से लैस है और 38 घंटे की पावर रिजर्व देती है
साइज, इसका केस 42mm का है और ब्रेसलेट 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है
वॉटर-रेसिस्टेंस, आपको बता दें यह घड़ी वॉटर-रेसिस्टेंस है
घड़ी की कीमत
इस घड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत $1,390,400 यानी लगभग ₹12 करोड़ बताई जा रही है.
सलमान खान का वेलेंटाइंस डे पोस्ट
सलमान खान ने वेलेंटाइंस डे के मौके पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर साझा की. इसमें वह अपने भाइयों अरबाज और सोहेल खान, बहनों अर्पिता और अलवीरा, माता-पिता सलीम खान, सलमा खान और हेलेन के साथ नजर आए.
भाईजान की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही ए.आर. मुरुगदॉस की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना होंगी. यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. इसके अलावा वह किक 2 में भी दिखाई देंगे.