Elon Musk करने वाले हैं बड़ा कमाल! Video में देखें बना रहे कैसा रॉकेट, आधे घंटे में दिल्ली से US पहुंचेंगे लोग
अमेरिकी अरबपति कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिससे देखकर दुनिया हैरान रह जाएगी. वे एक ऐसा यात्री रॉकेट बनाने जा रहे हैं, जिससे महज आधे घंटे में दिल्ली से अमेरिका लोग पहुंच सकेंगे.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क फिर से बड़ा कमाल करने की तैयारी में है. वे ऐसा पावरफुल यात्री रॉकेट बनाने की तैयारी में है, जिससे लोग आधे घंटे में दिल्ली से अमेरिका पहुंच सकेंगे. इतना ही नहीं इस रॉकेट के जरिए दुनिया के किसी भी प्रमुख शहर में एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा. अगर एलन मस्क ऐसा संभव कर पाए तो दूरियां सेकेंड में सिमट कर रह जाएंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि एलन मस्क का क्या प्लानिंग है और ये रॉकेट कितना पावरफुल होगा.
क्या है एलन मस्क की प्लानिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एलन मस्क गदगद हैं, क्योंकि उन्होंने ट्रंप को खुलेतौर पर समर्थन किया था. साथ ही मस्क ने जमकर पैसा भी बहाया था. अब नवर्निवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकार में बड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रंप ने एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DOGE) की कमान सौंपी है. अब माना जा रहा है कि नई सरकार में मस्क कई नई चीजों की शुरुआत कर सकते हैं. एलन मस्क की प्लानिंग है कि वे अपनी कंपनी स्पेसएक्स के जरिए यात्रा करने के तरीके को बिल्कुल बदलकर रखना चाहते हैं.
रॉकेट में बैठ सकेंगे एक हजार यात्री
एलन मस्क DOGE का नेतृत्व विवेक रामास्वामी के साथ करेंगे. उनकी कंपनी स्पेसएक्स के स्टेनलेस स्टील से बनने वाले स्टारशिप की मदद से यात्री बेहद कम समय में एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर सकेंगे. एलन मस्क की प्लानिंग एक ऐसा यात्री विमान बनाने की है, जो 395 फीट लंबा होगा, जिसकी रफ्तार इतनी अधिक होगी कि दूरियां सेकेंड्स में सिमट जाएगी. इस यात्री विमान में एक साथ हजार यात्रियों के बैठने की जगह होगी. यह धरती पर मौजूद सबसे शक्तिशाली रॉकेट की तरह होगा.
यहां देखें- एलन मस्क के यात्री रॉकेट का वीडियो
यात्री रॉकेट की कितनी होगी रफ्तार?
इस यात्री विमान से लॉस एजेंलेस से टोरंटो महज मिनट में, लंदन से न्यूयॉर्क 29 मिनट में और दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचने में आधे घंटे का समय लगेगा. वहीं, न्यूयॉर्क से चीन के शंघाई तक लोग 39 मिनट के समय में ही पहुंच सकेंगे. इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि इस यात्री रॉकेट की कितनी अधिक रफ्तार होगी. हालांकि, बताया गया है कि इस यात्री रॉकेट की अधिकतम रफ्तार 27 हजार किलोमीटर प्रति घंटा होगी.