Trending

एशियाई टेबल टेनिस : अयहिका व सुतीर्था सेमीफाइनल में, भारत का पदक पक्का

एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल सेमीफाइनल में भारत की अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने देश के लिए पहला पदक पक्का कर लिया।

साभार : गूगल

मुखर्जी बहनों ने दक्षिण कोरिया की किम नायोंग और ली युन्ही को 3-1 से (10-12, 11-7, 11-9, 11-8) से हराया। पिछले साल एशियाई खेलों में चीन की विश्व चैंपियन टीम को हराकर कांस्य जीतने वाली भारतीय जोड़ी की टक्कर जापान की मीवा हारिमोतो और मियू किशारा से होगी।

पुरुष एकल में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने अंतिम-16 में जगह बनाई। दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी मानव ने 14वें नंबर के दक्षिण कोरिया के जांग वूजिन के खिलाफ 3-2 से (5-11, 11-9, 5-11, 11-9, 11-7) से जीत दर्ज की।

मानुष ने दक्षिण कोरिया के अन जेह्यून को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से (11-9, 11-5,11-6) से हराया। हरमीत देसाई लिम जोंगहुन से हार गए।

Related Articles

Back to top button