Trending

युवा बल्लेबाज़ों का दम, यूपी अंडर-14 के नाम राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी

लखनऊ। अंडर-14 स्तर पर बल्लेबाज़ी की जबरदस्त ताक़त दिखाते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने सेंट्रल ज़ोन में अपना दबदबा कायम रखा और बीसीसीआई की राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी जीत ली। 590 रनों की विशाल पहली पारी और 372 रनों की निर्णायक बढ़त ने राजस्थान को मुकाबले से बाहर कर दिया।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन दिवसीय मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 53.3 ओवर में 218 रन बनाए।

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने धैर्य, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संगम दिखाते हुए पहली पारी में 590 रन ठोक दिए और 372 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

उप्र की इस विशाल पारी के नायक रहे हर्ष सिंह, जिन्होंने 264 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से 188 रन बनाए, जबकि आयुष्मान यादव ने 193 गेंदों में 25 चौके जड़ते हुए 157 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा ओपनर अर्नव बलोतिया ने 85 रन और मनित चौधरी ने नाबाद 68 रन बनाकर टीम की पकड़ और मजबूत कर दी।

पहली पारी में भारी दबाव में आई राजस्थान की टीम अंतिम दिन 59 ओवर में पांच विकेट पर 234 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मुकुल कौशिक ने नाबाद 110 और पुनीत यादव ने नाबाद 58 रन बनाकर संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन पहली पारी की बड़ी लीड के सामने राजस्थान की कोशिशें नाकाम रहीं।

Related Articles

Back to top button