Trending

नवल टाटा अकादमी ओडिशा खिताब की रक्षा को तैयार, 16 टीमें दिखाएंगी दम

36वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट 2 फरवरी से

लखनऊ। पिछली विजेता नवल टाटा अकादमी ओडिशा और उपविजेता मेजबान यूपी सहित देश भर की चृनिंदा 16 टीमें 36वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में विजेता ट्रॉफी के लिए चुनौती पेश करने उतरेंगी।

केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में होने वाले पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2 फ़रवरी से होगी जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 11 फ़रवरी को खेला जाएगा। गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम पर नौनिहाल हॉकी खिलाड़ियों के लिए होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में आज आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई।

आयोजन समिति के सचिव सुजीत कुमार, तकनीकी समिति के चेयरमैन सैयद अली और आयोजन सचिव इमरानुल हक ने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 2 फ़रवरी को मुख्य अतिथि एम.फर्नांडीज (1980 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, अर्जुन अवार्डी) दोपहर 2:30 बजे बजे करेंगे।

टूर्नामेंट में आठ फरवरी तक लीग मुकाबले होंगे। फिर नौ फरवरी को क्वार्टर फाइनल, 10 फरवरी को सेमीफाइनल खेले जाएंगे।

इस बार इस टूर्नामेंट में यूपी की सिर्फ एक टीम यूपी करम एकादश के नाम खेलेगी तथा सोसायटी के महासचिव सुजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस बार भी इस टूर्नामेंट में यूपी की दो टीमें खेलेगी तथा टूर्नामेंट को करम ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

टूर्नामेंट में विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता को एक लाख पचास हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।

इसी के साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए चयनित यूपी करम टीम की घोषणा भी की गई। टीम में प्रवीण कनौजिया, वरुण, प्रांजल, निर्मल, प्रशांत, अबू बकर, उज्ज्वल यादव, पृथ्वी राज, रियाज़, दिव्यांश चौरसिया, अंशु पाल, विवेक यादव, सन्नी कुशवाहा, कार्तिक ठाकुर, कृष, हिमांशु, कोच: कुलदीप मौर्य, मैनेजर: शीराज़ आलम आज़मी।

टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमें इस प्रकार हैं:-

यूपी करम एकादश, राजस्थान हॉकी एसोसिएशन, जय हॉकी अकादमी (तमिलनाडु), नेवल टाटा हॉकी अकादमी (ओडिशा), टाटा स्टील, जमशेदपुर (झारखंड), राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब), साउथ ईस्ट ऑर्गनाइजेशन (मणिपुर), फ्लिकर्स ब्रदर्स (हरियाणा), मनमोहन सिंह स्पोर्ट्स अकादमी (हरियाणा), हॉकी त्रिपुरा, होली वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी (पंजाब), ओबीएचए (तमिलनाडु), मेजर ध्यानचंद हॉकी अकादमी (हरियाणा), हॉकी असम, पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स अकादमी (पंजाब), स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी (तमिलनाडु)।

Related Articles

Back to top button