आईओए अध्यक्ष पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का 67 वर्ष की उम्र में निधन

कोझिकोड : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। कई खेल संगठनों, खिलाड़ियों और प्रशासकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्रीनिवासन शुक्रवार सुबह केरल के थिक्कोटी स्थित अपने आवास पर अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके आकस्मिक निधन से खेल और प्रशासनिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
वी. श्रीनिवासन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में उप पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद भी वह खेल जगत से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उन्होंने उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के संचालन और विकास में अहम भूमिका निभाई, जो देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट दे चुका है। इस संस्थान से निकलने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में टिंकू लुका और जिसना मैथ्यू जैसे नाम शामिल हैं।
श्रीनिवासन स्वयं भी खेलों के प्रति गहरी रुचि रखते थे और पीटी उषा के करियर में उनका योगदान बेहद अहम माना जाता है। उन्होंने 1998 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पीटी उषा की प्रतिस्पर्धी खेलों में वापसी के दौरान उन्हें हर संभव समर्थन दिया था।
——–



