ईशान किशन की ‘इंजरी’ पर बवाल, मैदान की तस्वीरों ने खोल दी पोल?
ईशान किशन की इंजरी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान पर अब बहस तेज हो गई है। सवाल यह नहीं कि ईशान क्यों नहीं खेले, बल्कि यह है कि क्या उनकी गैरमौजूदगी की असली वजह कुछ और थी? सोशल मीडिया पर फैंस कप्तान के बयान पर संदेह जता रहे हैं और इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ईशान किशन का भारत-न्यूजीलैंड चौथे टी20 से बाहर होना कई लोगों को हैरान कर गया। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि ईशान को निगल हुआ है, जिस कारण उन्हें विशाखापट्टनम टी20 की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला।
मैच के दौरान तस्वीर कुछ और ही कहानी कहती दिखी। जब ईशान किशन को बीच मैच में दौड़ते-भागते देखा गया, तो सोशल मीडिया पर कप्तान के बयान पर सवाल उठने लगे। यहीं से यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या इंजरी की बात पूरी तरह सच थी या फिर कुछ छुपाया गया? अब फैंस इस पूरे मामले पर जवाब चाहते हैं।
जी हां, ईशान किशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मैच के बीच कई बार खिलाड़ियों को मैसेज पास करने व ड्रिंक्स के लिए मैदान पर दौड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं निगल्स होने के बावजूद ईशान किशन ने मैच से पहले प्रैक्टिस भी की थी।

X पोस्ट के अनुसार आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान कहा था, जिस तरह से ईशान किशन मैदान पर दौड़ रहे हैं, उसे देखकर नहीं लगता कि उन्हें कोई चोट लगी है। हो सकता है कि यह सिर्फ जूते की वजह से कोई छोटी-मोटी दिक्कत हो। मुझे यकीन है कि हम उन्हें अगले मैच में मैदान पर देखेंगे, ऐसा ही लग रहा है।
शिवम दुबे की पीठ थप-थपाते नजर आए ईशान किशन। शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में 15 गेंदों पर फिफ्टी ठोकते हुए शानदार पारी खेली थी। वह निराशाजनक अंदाज में रन आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद हर किसी ने उनकी सराहना की, जिसमें ईशान किशन भी शामिल थे।

एक X यूजर ने लिखा, इशान किशन के बारे में मैंने जो सबसे मज़ेदार चीज़ देखी है, वह यह है कि वह छोटी-मोटी चोट के बावजूद प्रैक्टिस कर रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि हमने आज जानबूझकर छह बल्लेबाज खिलाए। हम पांच बेहतरीन गेंदबाज रखना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे।”

अगर टीम इंडिया को ऐसा एक्सपेरिमेंट करना ही था तो सूर्यकुमार यादव टॉस के दौरान कह सकते थे, कि ईशान किशन को आज के मुकाबले के लिए रेस्ट दिया गया है टीम मैनेजमेंट कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी। तो यह फैंस को अटपटा नहीं लगता। खिलाड़ी को चोटिल बताने के बाद, उससे मैसेज पास कराना और डिंक्स ब्रेक के दौरान मैदान पर भेजना यह फैंस को पचा नहीं।



